नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. पहले दो महीने के भीतर 40 लाख केस बढ़े गए और 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख करीब पहुंच चुकी है. इस जानलेवा वायरस से अबतक 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

देश में पहला कोरोना मरीज 30 जनवरी को सामने आया था. करीब सात महीने में कोरोना मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गई. पिछले दो महीने से कोरोना के आंकड़े काफी डरावने रहे हैं. देश में 1-10 लाख केस 169 दिनों में हुए थे जबकि 10-20 लाख केस महज 19 दिनों में पहुंच गए, 20-30 लाख केस 19 दिन, 30-40 लाख केस 13 दिन और 40-50 लाख केस 11 दिन में पहुंच गए.

पहला केस 30 जनवरी
1 लाख 19 मई 2020 111 दिन
2 लाख 3 जून 2020 15 दिन
3 लाख 13 जून 2020 10 दिन
4 लाख 21 जून 2020 8 दिन
5 लाख 27 जून 2020 6 दिन
10 लाख 16 जुलाई 2020 19 दिन
20 लाख 4 अगस्त 2020 19 दिन
30 लाख 23 अगस्त 2020 19 दिन
40 लाख 5 सितंबर 2020 13 दिन
50 लाख 16 सितंबर 2020 11 दिन

भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 50,20,359 हो चुकी थी जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,066 पहुंच गया था. इस महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 39,42,360 हो गया है. दुनिया भर से कोविड-19 के आंकड़ों का संग्रह करने वाले अमेरिका के जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे है, उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है.

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है जबकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद वह तीसरे स्थान पर है.

देश में स्वस्थ होने वालों की अधिक संख्या के कारण ठीक हो चुके मरीजों और एक्टिव मरीजों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है. यह अंतर अब 29 लाख के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में अबतक 2.97 करोड़ कोरोना संक्रमित, 3.16% लोगों की मौत, 72% ठीक हुए कोरोना वायरस: सरकार ने संसद में कहा कि हालात बेहतर लेकिन WHO का दावा 40% नए मामले भारत से