Coronavirus Live Updates: ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टाइमिंग जारी की

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,152 है. इनमें 44029 एक्टिव पेशेंट है. 2206 लोगों की मौत हुई है जबकि 20916 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 832, गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, राजस्थान में 107, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 185, तमिलनाडु में 47, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 10, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 May 2020 06:24 PM

बैकग्राउंड

Covid 19 India Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार को पार कर गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,152 है. इनमें 44029 एक्टिव पेशेंट है....More

ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से प्रभावी होने वाली 30 विशेष ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है.