Coronavirus Live Updates: लॉकडाउन के दौरान शहरों से पैदल गांव लौट रहे मज़दूरों की स्थिति पर SC में याचिका दाखिल

Coronavirus In India Live Updates:कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. इस बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 863 पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि देश में 73 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सवा पांच लाख के पार पहुंच गई है. 24 घंटे में स्पेन और इटली में चौदह सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन दो देशों में ही कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 182 लोगों की मौत हो गई.भारत में लॉकडाउन के दौरान भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमी देखी गई. लेकिन अभी भी कई लोग अपने घरों में नहीं रह रहे हैं और सड़कों पर बिना वजह निकल रहे हैं. केंद्र और सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं.कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Mar 2020 11:10 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. प्रघोषणा किए जाने के बाद बुधवार...More

लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में शहरों से पैदल गांव लौट रहे मज़दूरों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल. भोजन और मेडिकल सुविधा देने की मांग. सबको तुरंत सरकारी इमारतों में आश्रय देने की मांग. याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है.