Coronavirus India LIVE: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में सिर्फ कुछ दिन की वैक्सीन बची, देशव्यापी है ये समस्या
Coronavirus India Live Updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में हल्की कमी देखी गई. हालांकि कर्नाटक, बिहार, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना कहर ढा रहा है. महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 44 लाख 69 हजार 425 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 May 2021 01:31 PM
बैकग्राउंड
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से हर दिन हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने...More
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से हर दिन हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को हराया है. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.इन राज्यों के हालात खराबबता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण भयानक कहर ढा रहा है. कर्नाटक, बिहार, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. इन राज्यों में मरीजों को बेड और आक्सीजन के संकट से भी जूझना पड़ रहा है.दिल्ली में ये है हालदिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन 12 हजार के करीब नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के पास पहुंच गया है. कई दिनों के बाद ये 20 फीसदी से नीचे आया है. लेकिन दिल्ली में 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.इतने लोगों को लगी वैक्सीनकोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए देशभर में 16 जनवरी से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी है. अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं.ये भी पढ़ेंCoronavirus Cases in India: बीते 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस आए, 3876 मरीजों ने गंवाई जानArmy COVID-19 Hospital: थलसेना की पश्चिमी कमांड ने तीन नए अस्पताल किए देश को समर्पित, कोविड संकट में मिलेगी बड़ी मदद
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेशी वैक्सीन की मंजूरी की मांग
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V के 6 करोड़ डोज के लिए हमने रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट अथॉरिटी को मेल किया है. केंद्र से मांग है कि सिर्फ इस पर निर्भर न रहें, दुनिया की अन्य वैक्सीन को मंजूरी दें और राज्यों को अधिकार दें कि वो ग्लोबल टेंडर से इसे खरीद सकें.