Coronavirus India LIVE: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में सिर्फ कुछ दिन की वैक्सीन बची, देशव्यापी है ये समस्या

Coronavirus India Live Updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में हल्की कमी देखी गई. हालांकि कर्नाटक, बिहार, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना कहर ढा रहा है. महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 44 लाख 69 हजार 425 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 May 2021 01:31 PM

बैकग्राउंड

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से हर दिन हजारों लोग दम तोड़ रहे हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने...More

विदेशी वैक्सीन की मंजूरी की मांग

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V के 6 करोड़ डोज के लिए हमने रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट अथॉरिटी को मेल किया है. केंद्र से मांग है कि सिर्फ इस पर निर्भर न रहें, दुनिया की अन्य वैक्सीन को मंजूरी दें और राज्यों को अधिकार दें कि वो ग्लोबल टेंडर से इसे खरीद सकें.