मुंबई: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. लगातार नए मामले सामने आ रहे है. मंगलवार को भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 145380 पहुंच गई. मामले बढ़ते जा रहे है लेकिन केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में हालात ठीक हैं और बाकी देशों के मुकाबले भारत की स्तिथि बेहतर है.
संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस समय देश में रिकवरी रेट यानी इस संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 41.61% है. लॉक डाउन की शुरुवात में यानी 25 मार्च को ये दर 7.10% थी. वहीं दूसरे लॉकडाउन की शुरुआत में यानी 15 अप्रैल संक्रमण से ठीक होनेवालों की दर 11.42% हो गई. वहीं तीसरे लॉक डाउन की शुरआत में यानी 3 मई को ये दर बढ़ कर 26.59% हो गई. वहीं चौथे लॉक डाउन में यानी 18 मई को ये दर 38.29% पहुंच गई. लगातार संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ रही है.
प्रति लाख आबादी पर 10.7 मामले
इसके अलावा केस प्रति लाख आबादी यानी हर एक लाख की आबादी में केस की बात करें तो भारत में ये 10.7 है. सबसे ज्यादा स्पेन 504.6, बेल्जियम 499.8, यूएस में 486.8 है. यहां भी भारत की हालत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.
संक्रमण से मौत की दर में लगातार आ रही है गिरावट
मृत्यु दर यानी संक्रमण से मारनेवालों दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 15 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की मृत्य दर 3.30% थी वहीं अब ये 26 मई को मृत्यु दर 2.87% है. यानी संक्रमण से मौत की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दुनिया के बाकी देशों के मुक़ाबले भी भारत में इस फेटालिटी रेट भी कम है. दुनिया में इस इस संक्रमण से मृत्यु दर 6.4% है. दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो सबसे ज्यादा फ्रांस में 19.9% मृत्यु दर है. इसके बाद बेल्जियम 16.3% और इटली में 14.3% है.
वहीं प्रति लाख पर मृत्यु की बात करें तो भारत में 0.3 है. वहीं दुनिया की बात करें तो ये 4.5 है. वहीं सबसे ज्यादा बेल्जियम, स्पेन, यूके और इटली में है. यानी भारत की स्तिथि यहां भी बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.
भारत में एक्टिव केस 80722 है यानी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण से अब तक 60490 मरीज ठीक हुए है. जबकि संक्रमण से अब तक 4167 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 6535 नए मामले आए जबकि 146 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus: पिछले 24 घंटों में सामने आए 6535 नए मामले, अबतक 4167 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़ेकोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 90 हजार नए मामले सामने आए, तीन हजार की हुई मौत