चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर को कोरोना हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी और दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सीएम अमरिंदर सिंह ने क्या ट्वीट किया है?
सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “ मेरे सहकर्मी फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
इसके पहले कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. वह राज्य में संक्रमित पाए जाने वाले पहले मंत्री थे. बाद में मंत्री की पत्नी और बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई.
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,792 मामले सामने आए हैं जिनमें से 246 मरीजों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-जानिए आखिर 5 अगस्त को ही क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या आने के लिए चुना, ये रही वजह
Twitter पर पीएम मोदी के हुए 6 करोड़ फॉलोअर्स, दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता