Coronavirus Live Updates: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में लगाएंगे ऑक्सीजन के 44 प्लांट, फ्रांस से इंपोर्ट करेंगे 21 प्लांट
Coronavirus News India Live Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 लोगों ने इस खतरनाक महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. वहीं इस समय 28,82,204 एक्टिव मामले हैं. अब तक 14,52,71,186 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Apr 2021 10:06 AM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं....More
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 लोगों ने इस खतरनाक महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा 2,51,827 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मामलों में गिरावट जरूर आई है लेकिन हर दिन तीन लाख से ज्यादा सामने आ रहे मामले डराने वाले हैं. वहीं ऐसे में कोरोना से बिगड़ते हालात पर आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एक स्पष्ट राष्ट्रीय योजना की ज़रूरत बताई है. केंद्र सरकार से 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाबसुप्रीम कोर्ट ने जिन चार बिंदुओं (ऑक्सीजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन का तरीका किस तरह का हो और राज्य में लॉकडाउन का फैसला कौन ले? क्या हाई कोर्ट भी ऐसा आदेश दे सकता है?) पर केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में सुनवाई दोपहर 12.15 बजे होगी. 23 अप्रैल को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान जज खास तौर पर इस बात पर खिन्न नजर आए कि दो दिनों सुप्रीम कोर्ट की मंशा को लेकर वरिष्ठ वकील और तमाम लोगों ने तरह-तरह के आरोप लगाए हैं. पीएम मोदी और बाइडेन में हुई चर्चावहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सोमवार शाम को कोरोना को लेकर चर्चा हुई. जिसमें भारत और अमेरिका के मौजूदा कोरोना संकट के अलावा इससे निपटने के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई. करीब आधे घंटे की इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना टीकों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति आबाध रहना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन को कहा शुक्रियाकरीब आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस फोन कॉल में दोनों नेताओं ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी बात की. इसमें टीकाकरण, दवाओं और स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन को अमेरिका से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. वहीं दोनों नेताओं ने कोविड19 के खिलाफ आपसी वैक्सीन सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया.ये भी पढ़ेंCoronavirus in India: देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर आज सुप्रीम सुनवाई, SC ने स्वत: संज्ञान लेकर केंद्र से मांगा है जवाबपूर्व पीएम वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन, रायपुर के अस्पताल में ली आखिरी सांस
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
लोगों की बचाने के लिए कर रहे विस्तार-गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डॉक्टर्स की कमी है, इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.