नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और जांच केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया है. दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.


जांच कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है- वकील


मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने दिल्ली सरकार को नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के लिये आवश्यक प्रबंध करने का भी निर्देश दिया. कई वकीलों ने पीठ को बताया कि उन्हें जांच कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रयोगशालाओं का कहना है कि वे दो-तीन दिन बाद नमूने एकत्रित करेंगी. इसपर अदालत ने यह आदेश दिया है.


दिल्ली में घट रही हैं कोरोना जांच- वकील


वकीलों ने दावा किया कि पहले एक दिन में एक लाख से अधिक जांच की जा रही थीं, जो अब घटकर 60 हजार प्रतिदिन रह गई हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,933 मामले सामने और 350 रोगियों की मौत हो गई. राजधानी में संक्रमण दर 30.21 प्रतिशत दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें-


In Detail: जानिए कोरोना की इस सुनामी में कौन-कौन से देश भारत की मदद कर रहे हैं


एक क्लिक पूरी खबर | देश के कौन-कौन से राज्यों ने फ्री टीका देने का एलान किया है, आप शामिल हैं या नहीं?