Coronavirus in Himachal Pradesh: भारत में कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. यहां भी कोविड-19 (Covid-19) के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 438 पॉजिटिव मामले (Covid-19 Positive) सामने आये हैं, जबकि संक्रिमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4128 तक पहुंच गया है.


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले (Covid-19 Active Cases) बढ़कर 2043 तक पहुंच गए हैं. जून महीने की शुरुआत में एक वक़्त ऐसा भी था जब हिमाचल में एक्टिव मामले घटकर महज 42 रह गए थे. 


हिमाचल के कौन-कौन से इलाके अधिक प्रभावित?


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा में 481 और चंबा में 408 दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा शिमला में 265, मंडी में 204, सिरमौर 142, कुल्लू में 132 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही हमीरपुर में 116, सोलन में 106, बिलासपुर 79, ऊना में 50, किनोर 42 जबकि लाहौल स्पीति में 18 एक्टिव मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 3660 नमूने जांच के लिए गए हैं, जिनमें से 438 पॉजिटिव पाए गए.


सीएम ने कोरोना को लेकर जताई चिंता


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है. सीएम ने ये भी कहा कि भले ही कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन अस्पताल में दाख़िल होने का आंकड़ा बहुत कम है. सरकार लगातार इस पर नज़र रखे हुए है. कैबिनेट में भी इसको लेकर चर्चा हुई है. बढ़ते मामलों के बीच ढिलाई नहीं बरती जा सकती. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की दिशा में काम किया जा रहा है. 


हिमाचल में कितने लोगों को दी गई वैक्सीन?


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आगे कहा कि जहां पर मामले आ रहे है वहां क्लस्टर बनाकर रोकथाम की जा रही है. वैसे भी जब तक केंद्र सरकार से कोरोना (Corona) को लेकर नए दिशा निर्देश नहीं आ जाते, राज्य सरकार कोविड पर बंदिशें लगाने की नहीं सोचेगी. हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की बात ये है कि राज्य दोनों वैक्सीन (Vaccine) लगाने वाला पहला राज्य है. यहां अधिकतर लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. जबकि करीब 5 लाख लोगों को Precaution डोज़ भी लगाई जा चुकी है. अब 18 जुलाई से Precaution डोज़ निशुल्क कर दी गई है, ऐसे में हिमाचल इसकी तैयारियों में जुट गया है.


ये भी पढ़ें:


India COVID-19 Cases: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस - 56 लोगों की मौत


Amaranath Yatra: बादल फटने के बाद आज से फिर शुरू अमरनाथ यात्रा, नया जत्था पहलगाम पहुंचा