नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मौत के आंकड़ों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. राजधानी में 24 घंटे के अंदर दर्ज मौत की तादाद में उछाल आया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 102 दिन बाद पहली बार मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या में वृद्धि

पिछले 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 312 हो गया है. कोरोना संक्रमण के कारण होनेवाली मौत का ये आंकड़ा 102 दिन बाद 50 पार कर गया है. इससे पहले 16 जुलाई को 58 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई थी. कोरोना से अब तक कुल 6312 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले दिल्ली में लगातार तीन दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 4 हजार मामले आ रहे थे.

कम जांच की वजह से संक्रमण मामलों में गिरावट

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 832 नए मामले सामने आए. इस तरह, कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 59 हजार 488 हो गई. बताया जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में गिरावट की वजह पिछले 24 घंटे में कम जांच है. पिछले दिनों की तुलना में 24 घंटे में कुल 34 हजार 411 कोरोना का जांच हुआ. आरटीपीसीआर से 11 हजार 817 और रैपिड एंटीजन से 22 हजार 594 लोगों का जांच किया गया. दिल्ली में अब तक कुल 43 लाख 98 हजार 819 टेस्ट हो चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या 3 हजार 736 है. अब तक कुल 3 लाख 27 हजार 390 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन संक्रमण 8 फीसदी से ज्यादा रहा. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 8. 23 फीसद और 7.17 फीसद एक्टिव मरीजों की दर है. कोरोना से मौजूदा रिकवरी रेट 91. 07 फीसद है और मृत्यु दर 1.76 फीसद है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 786 है. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की तादाद 16 हजार 396 है. दिल्ली में अब तक कुल 2 हजार 930 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं.

दिल्ली: 70 विधानसभाओं में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू, गोपाल राय बोले- प्रदूषण की समस्या पार्टी या सरकार से ऊपर

केरल गोल्ड कांड का भगोड़ा कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, कल एनआईए की स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश