नई दिल्ली: पंजाब में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर पंजाब सरकार और घिर गई है. महाराष्ट्र के नांदेड़ से जो श्रद्धालु वापस लाए गए वो बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण आरोप लगा रहे हैं कि नांदेड़ में कोरोना पंजाब की गलती से फैला. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का ये पंजाब सरकार पर सीधा हमला है.


वहीं महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा लंगर साहिब में कोरोना के 20 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद गुरुद्वारे के परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. आरोप है कि श्रदालुओं को लेने जो 78 बसें और स्टॉफ आया था उन्हीं के जरिए नांदेड़ में कोरोना संक्रमण फैला. अब तक पंजाब सरकार कहती रही है कि नांदेड़ से आए कोरोना पीड़ितों की वजह से कोरोना पंजाब में फैला है.


पंजाब में आधे से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज श्रद्धालु


बता दें कि लॉकडाउन के वक्त नांदेड़ में सिख श्रद्धालु फंस गए थे जिन्हें गुरुद्वारे में ही ठहराया गया था. लेकिन 24 अप्रैल को नांदेड़ से श्रदालुओं को पंजाब लाने का सिलसिला शुरू हुआ. 26 अप्रैल को पहला जत्था वापस लौटा. करीब साढ़े तीन हजार श्रदालुओं को लाया गया. इसी दौरान हुई लापरवाही से पंजाब में अचानक ही केस बढ़ते गए. अब हालत ये है कि पंजाब में कुल केस 914 पर पहुंच गए हैं जिनमें से आधे से ज्यादा यानी 496 श्रद्धालु हैं. जबकि अभी सैंकड़ों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आनी बाकी है.


खतरनाक बात ये है कि ये श्रद्धालु पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में फैल गए जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले ये रिपोर्ट दिखाई थी कि किस तरह पंजाब सरकार की लापरवाही के कारण पंजाब कोरोना बम बना गया है. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के बाद सरकार जागी तो लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी क्योंकि सरकार गलतियों का पहाड़ लगा चुकी थी. इन्हीं गलतियों का नतीजा है कि अब तक कोरोना रोकने में सबसे आगे रहा पंजाब अचानक ही कोरोना की चपेट में आ गया है और महाराष्ट्र को पंजाब पर उंगली उठाने का मौका मिल गया है.


यह भी पढ़ें-


COVID-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 790 नए केस, पॉजिटिव मामले 12000 के पार