रांची: पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. लगभग सभी राज्यों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक झारखंड कोरोना के कहर से सुरक्षित था लेकिन मंगलवार की शाम को झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का पहला मामला सामने आया है.
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 2 मस्जिदों में तकरीबन 22 लोग बाहर से आकर रह रहे थे. जिसमें 17 विदेशी और 5 भारतीय हैं. इन 22 संदिग्धों में 5 महिलाएं भी हैं जिनमें 4 महिलाएं विदेशी मूल की बताई जा रही हैं. जिन 22 लोगों को खेलगांव के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है उसमें से 8 मलेशिया, 3 इंग्लैंड, 2 वेस्टइंडीज, 1 हॉलैंड, 1 बांग्लादेश, 2 अफ्रीका, 3 दिल्ली, 1 गुजरात और 1 मुंबई के रहने वाले हैं.
जिस युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, बताया जा रहा है कि ये मलेशिया से धर्म प्रचार के लिए रांची आई हुई थी. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की मस्जिद में अपने अन्य साथियों के साथ रह रही थी. बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
अब राज्य प्रशासन इस लड़की के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ढूंढ रहा है क्योंकि आशंका है इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के मामले और भी बढ़ सकते हैं. बताया जा रहा है इस महिला ने 16-17 मार्च को दिल्ली-रांची राजधानी से रांची के लिए B1 कोच में सफर किया था. डर है कि साथ के अन्य यात्रियों और ट्रेन स्टाफ में भी कोरोना के वायरस फैले हो सकते हैं. इसीलिए रांची के उपायुक्त राय महिपत रे ने ट्वीट कर इस तारीख में राजधानी के B1 कोच में सफर करने वाले लोगों से तुरंत प्रशासन से सम्पर्क करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-