Coronavirus Cases: तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया है. बीते दिन देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. यह एक काफी बड़ा उछाल था, जिससे अब कोविड को लेकर डर और बढ़ गया है. ऐसे में दिल्ली एम्स (AIIMS) ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश जारी किए हैं. अब अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. चलिए आपको बताते हैं इस वक्त कहां-कहां मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है. 


कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी हाल में लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान उनसे सतर्क रहने और बीमारी के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा था. इन सबके बीच हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, केरल और मुंबई में मास्क फिर से लौट आए हैं. 


हरियाणा 


हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की है. जिला प्रशासन और पंचायतों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इसे राज्य के सभी हिस्सों में लागू किया जाए. 


केरल


केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी.
 
मुंबई 


बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने निकाय संचालित अस्पतालों में सभी मरीजों, उनके विजिटर्स और कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. बीएमसी ने 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से एहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क पहनने की भी अपील की है.


पुडुचेरी


पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक बयान में कहा गया है कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, होटलों और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा. 


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus Cases: दो दिन में डबल हुए कोरोना केस! नए मामले 10 हजार के पार, जानें कब थमेगी रफ्तार