Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज कम हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 15.88 फीसदी हो गया है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 12 फीसदी मामले कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


एक्टिव केस घटकर 21 लाख 5 हजार 611


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 92 हजार 327 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 47 हजार 443 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.







अबतक 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 35 हजार 692 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज़ दी जा चुकी हैं.


11 राज्यों में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा


भारत में कोरोना वायरस के नए मामले अभी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 17.75% है और एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 551 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है, जबकि पिछले हफ्ते ऐसे 527 जिले थे. वहीं 11 राज्य ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है. सबसे ज्यादा एक्टिव कर्नाटक में हैं. कर्नाटक में 2,67,679 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 2,68,484, केरल में 1,69,109, तमिलनाडु में 1,70,661 एक्टिव केस हैं.


विदेश से आए यात्रियों में 80% में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि


वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि राज्य में कोविड पॉजिटिव मरीज़ों में 3.6% मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से 0.7% को ऑक्सीजन बेड व 0.6% को आईसीयू की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव सैंपल की लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है और हमें पता चला कि अब तक टेस्ट किए गए सैंपल में लगभग 94% में ओमिक्रोन वेरिएंट और 6% में डेल्टा वेरिएंट है. विदेश से आए यात्रियों में 80% में ओमिक्रोन और 20% में डेल्टा वेरिएंट मिला है.''


कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ एम वली ने कहा है कि ओमिक्रोन का नया BA.2 वेरिएंट आया है. यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि हम वैक्सीनेशन को हल्के में ले रहे हैं. यह नया वेरिएंट बहुत खतरनाक हो सकता है. इसका संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल रहा है.


यह भी पढ़ें-


RRB-NTPC Result: रेलवे परीक्षा के विरोध में बिहार बंद, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन, खान सर ने यूट्यूब पर छात्रों से की शांति की अपील


Coronavirus: मनसुख मांडविया आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कोविड स्थिति पर करेंगे समीक्षा बैठक