Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक करेंगे. यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शुक्रवार दोपहर ढाई बजे आयोजित होगी जिसमें मांडविया आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में, भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टिया (आईएनएसएसीओजी) ने कहा था कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन स्वरूप देश में सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर है.


वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई थी बैठक


बीते मंगलवार कोरोना की स्थिति का आकलन करने के लिए मनसुख मांडविया ने नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ शामिल रहे. इस बैठक में कोविड प्रबंधन, दैनिक मामलों की संख्या और राज्य में वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में चर्चा की गई. इस मीटिंग में इन 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और अधिकारी शामिल हुए. 


होम आइसोलेशन में रहने वालों लोगों की निगरानी हो- मनसुख मांडविया


मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि राष्ट्रीय दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए होम आइसोलेशन में रहने वालों की निगरानी की जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में परीक्षण में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जो राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जो RTPCR परीक्षण का कम हिस्सा दिखा रहे हैं उनसे RTPCR के माध्यम से परीक्षण बढ़ाने का अनुरोध किया जाए. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उभरते हुए समूहों और हॉटस्पॉट पर कड़ी नजर रखने को कहा साथ ही राज्य में मौतों के अलावा अस्पताल में भर्ती मामलों की निगरानी करने के लिए भी कहा गया.


यह भी पढ़ें.


RRB-NTPC: परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ आज छात्र संगठनों का बिहार बंद, दिल्ली से हावड़ा तक स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा गई


Jyotiraditya Scindia का गुना सांसद के.पी. यादव के 'पत्र विवाद' पर जवाब, दिया यह सुझाव