नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. सबसे ज्यादा कोरोना केस यहीं मिले हैं, सबसे ज्यादा मौत यहीं हुई है. लेकिन अब कोरोना संक्रमण का कहर यहां नियंत्रित होता दिख रहा है. आज भी हर दिन देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आ रहे हैं, लेकिन जितने नए केस आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रही हैं. इसी वजह से राज्य में एक्टिव केस की संख्या घट रही है. वहीं कर्नाटक में अब सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

  


महाराष्ट्र में बीते दिन 12,840 एक्टिव केस की संख्या घटने के बाद अब 5,48,507 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं कर्नाटक में कल 4730 एक्टिव केस बढ़ गए और कुल एक्टिव केस की संख्या 5,92,202 हो गई.


महाराष्ट्र और कर्नाटक में लॉकडाउन की स्थिति
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां एक जून तक बढ़ा दी हैं. राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां पांच अप्रैल को लागू की गई थी. इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को कड़ा कर दिया गया था और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी.


वहीं कर्नाटक में इसी हफ्ते सोमवार से 14 दिनों के लिए कड़ा लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए आज से 14 दिनों के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं. मैं राज्य के सभी नागरिकों से लॉकडाउन के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपका सहयोग काफी अहम है."


महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कल कोविडके 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52 लाख 26 हजार 710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हजार हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को 40,956 मामले आए थे और 793 मौतें हुईं थी. राज्य में 58,805 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46 लाख हो गई. 


वहीं कर्नाटक में कल कोविड के 39,510 नए मामले सामने आने के साथ महामारी का प्रकोप उभरने के बाद से अब तक आए कुल मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं. वायरस से 480 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,852 हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 लाख 13 हजार 193 हो गए. कल 22,584 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक 14 लाख 5 हजार 869 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटा, अस्पतालों में बेड भी खाली हुए- मनीष सिसोदिया


कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर हो, 12-16 हफ्ते के बीच दूसरी डोज देने की सिफारिश