रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार फैल रहा कोरोना का संक्रमण छमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक ही दिन में सबसे अधिक 3,842 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,617 हो गई है. इसी के साथ ही राज्य में शुक्रवार को 2614 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत भी हो गई है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 3,842 मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा और कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर और सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से तीन तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं.


अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,04,770 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 81,617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 44,392 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 36,580 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक राज्य में वायरस से संक्रमित 645 लोगों की मौत हुई है.


राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 26,119 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 301 लोगों की मौत हुई है. बता दें की देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
सावधान ! आपका ऑक्सीमीटर फर्जी तो नहीं, कोरोना काल में मुनाफाखोर सक्रिय| Mudde Ki Baat


PMC बैंक घोटाला: ED ने दिल्ली के तीन होटलों को किया जब्त