राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की रफ्तार एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार के साथ बढ़ रही है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि इन निजी अस्पतालों में 842 और गैर आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है.  स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “(बिस्तरों की उपलब्धता के मामले में) हम ठीक-ठाक स्थिति में हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बिस्तरों में से केवल 25 प्रतिशत पर ही मरीज हैं.”

दिल्ली में आईसीयू बेड्स बढ़ने के निर्देश

इधर, दिल्ली सरकार ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और सामान्य बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किये हैं. आदेश में दिल्ली के 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 220 ICU बेड बढ़ाने को कहा गया है. इसके साथ ही बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 838 सामान्य कोविड बेड वार्डस में बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमने 220 ICU बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में और बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ 838 सामान्य कोविड बेड बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वार्डस के अंदर बढ़ाने को कहा गया है. सरकारी हॉस्पिटल में अभी काफी सारे बेड ICU में और वार्डस में उपलब्ध हैं. अभी भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलाकर कुल 25% बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं. 3-4 प्राइवेट हॉस्पिटल में ICU बेड कम हो गए थे इसलिए कल बेड्स बढ़ाने के आदेश दे दिए गए थे. 220 ICU बेड 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ाये गये हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते खतरे को देख सतर्क हुए लोग, बाजारों में कम हुई चहल पहल