नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना केस लगभग समान आंकड़े पर बने हुए थे, हालांकि तीन हफ्तों के बाद अब ताजा हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत की सांस मिली है.


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन हफ्तों से लगातार कोरोना मरीजों के लगभग समान आंकड़े दर्ज किए जा रहे थे. हालांकि देश में कोरोना वायरस के मरीजों में अब ताजा हफ्ते में पिछले हफ्ते से करीब 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के संकट में लोगों को थोड़ी राहत मिली है.


पिछले तीन हफ्तों में आए कोरोना मरीजों के आंकड़े की बात की जाए तो 8-15 नवंबर के बीच 292,549 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 15-22 नवंबर के दौरान 292,475 नए कोरोना केस सामने आए थे. वहीं इसके बाद 22-29 नवंबर में 291,903 कोरोना केस दर्ज किए गए. हालांकि इसके बाद कोरोना केस की संख्या में कमी देखने को मिली है.


16 फीसदी की गिरावट


इन तीन हफ्तों के बाद अब देश में कोरोना केस में पिछले हफ्ते की तुलना में 16 फीसदी गिरावट आंकी गई है. 29 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच देश में 2.5 लाख से कम कोरोना केस सामने आए हैं. इस हफ्ते 245,599 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि ही गई है. इसके साथ ही अलग हफ्ते भी कम कोरोना केस आने की उम्मीद की जा रही है.


कोरोना के कारण हो रही मौतें


हालांकि कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में पिछले चार हफ्तों से कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है. 8 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पिछले चार हफ्तों के दौरान देश में क्रमश: 3476, 3641, 3388 और 3450 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.


देश में कितने कोरोना मरीज?


बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक करोड़ के आकंड़े की तरफ बढ़ रही है. देश में अब तक 96.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 1.40 लाख से ज्यादा मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल करीब 4 लाख एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं.


यह भी पढ़ें:
गर्भवती महिलओं को यह बीमारी दे रहा कोरोना, रिसर्च में हुआ खुलासा
कोरोना संक्रमण के बीच आंध्र प्रदेश में रहस्यमय बीमारी से खौफ, एक की जान गई, 290 लोग बीमार