नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में सभी स्कूल बंद हैं. अब इसी बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभी केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर समय तय नहीं किया है. सरकार की तरफ से कहना है कि कोरोना की स्थिति पर निर्भर करता है कि स्कूल कब खुलेंगे.


बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सितंबर में सरकार स्कूल खोलने को लेकर सहमति दे सकती है. हालांकि अब सरकार के सूत्रों ने कहा है कि कोई समयसीमा तय नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुतिबाक अगर हालात सुधरते भी हैं तो 10वीं तक सितंबर महीने में स्कूल नहीं खोले जाएंगे.


हायर सैकेंडरी क्लास यानी 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए हालात सामान्य होने पर स्कूलों को खोला जा सकता है. इससे पहले खबर आई थी कि शिक्षक दिवस के बाद सरकार स्कूल खोलने को लेकर फैसला कर सकती है. पूरे देश में अनलॉक का अगला चरण एक सितंबर से शुरू होना और इसके लिए अगस्त के महीने के अंत तक गाइडलाइन जारी हो सकती है.