नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के कारण कई लोगों की जान गई है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले कई डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर में 600 से ज्यादा डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है.


भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कुल 646 चिकित्सकों की जान जा चुकी है. जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौत दिल्ली में हुई. आईएमए के मुताबिक महामारी के पहले चरण में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी.






आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा दो जून तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 चिकित्सकों की मौत हुई. इसके बाद बिहार में 97, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 35, तेलंगाना में 34, गुजरात में 37 और पश्चिम बंगाल में 30 चिकित्सकों की जान गई. वहीं महाराष्ट्र में 23 डॉक्टर्स की मौत हुई है.


आईएमए से जुड़े एक चिकित्सक ने कहा, 'पिछले साल देश भर में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की जान गई थी, जबकि मौजूदा दूसरी लहर की अल्पअवधि में हम 624 चिकित्सकों को खो चुके हैं.'


यह भी पढ़ें: नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा- देश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पड़ेगी लगभग 25 करोड़ डोज की जरुरत