Corona Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से स्थिति भयावह हो गई है. अब पूरे देश की नज़र एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण पर टिक गई हैं, जिसमें 18 साल से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस बीच टीकों की कीमतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए.


राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट में लिखा, ‘’चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए. बात ख़त्म.’’ उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’मत बनाओ भारत को बीजेपी सिस्टम का विक्टिम.’’



टीकों का दाम जानिए


सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ राज्यों को 400 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति खुराक उपलब्ध होगा, जबकि भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ राज्यों को 600 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 प्रति खुराक मिलेगा.


18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को एक मई से लगेगा टीका


देश में एक मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत होने जा रही है. केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Cases India: पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख 52 हजार 991 केस दर्ज, 2812 की मौत


Corona Vaccine: 18 से 44 साल के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, नहीं मिलेगी वॉक-इन सुविधा