नई दिल्ली: कोरोना वायरस के केस देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना से 94,32,075 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,37,177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 88,46,313 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है. सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,46,417 है.


उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत, 2,044 नए मामले सामने आए


उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटो में कोविड-19 से 19 और रोगियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी से अबतक कुल 7,761 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 2,044 नए मामले सामने आने के बाद अब तक प्रदेश में कुल 5,43,888 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो में हुई 19 मौतो में से सर्वाधिक चार लखनऊ में हुई हैं जबकि जिले में 296 नए मामले सामने आए हैं. बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ के अलावा मेरठ में 174, गाजियाबाद में 168, वाराणसी में 123, कानपुर 106 और गौतमबुद्ध नगर में 100 नए मामले सामने आए हैं. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 2,472 रोगी ठीक हुए हैं, इस तरह प्रदेश में अब तक 5,12,028 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.


कर्नाटक में एक महीने में कोविड-19 के मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट



कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के. ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि 29 नवंबर की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 8,83,899 मामले सामने आए, जिनमें से 11,765 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,47,612 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कर्नाटक में रविवार को संक्रमण के 1,291 मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई.


पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले आए; मरीजों के ठीक होने की दर 97.11 पहुंची



पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,968 हो गए.. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि माहे में 74 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या अब 610 हो गई. पिछले 10 दिनों से केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 संबंधी मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था. सोमवार सुबह दस बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,968 हो गए. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 460 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 35,898 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा में कोविड-19 के 418 नए मरीज सामने आए, पांच और संक्रमितों की मौत
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस से 418 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,725 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ बताया कि इस अवधि में पांच और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,739 हो गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार सामने आए 418 नए मामलों में 241 संक्रमित विभिन्न पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि 177 लोगों के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान हुई.