नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 25 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक एक लाख 45 हजार 136 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और एक्टिव केस घटकर तीन लाख 8 हजार हो गए. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं.
ठाणे में कोरोना से 14 और मौतें, अबतक कुल 5865 लोगों की मौत महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,38,105 हो गई. अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 14 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,865 हो गई है. जिले में 2,27,575 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,667 है. मृत्युदर दर 2.46 प्रतिशत है.
तेलंगाना में संक्रमितों का आंकड़ा 2.80 लाख पार तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.80 लाख से अधिक हो गई. इसके अलावा कोविड-19 से चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,510 तक पहुंच गई है.
शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे अधिक 123 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 52 और मेडचल मल्काजगिरि में 48 और लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस बुलेटिन में 18 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं.
तेलंगाना में 6,942 रोगियों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को 46,694 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई. बुलेटिन के अनुसार कुल मिलाकर अबतक 64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.
अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 234 एक्टिव केस अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,611 हो गई है. राज्य के सतर्कता अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि ईस्ट सियांग और लोअर दिबांग घाटी से संक्रमण के तीन-तीन जबकि चांगलांग और नामसाई से एक-एक मामला सामने आया है.
राज्य में उपचारधीन रोगियों की संख्या 234 है. 16,322 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 55 रोगियों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
पुडुचेरी में रिकवरी रेट 97.45 फीसदी पहुंची पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 37,715 हो गई है. सरकार के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में एक 73 साल के शख्स की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इस मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 624 हो गई है. गत 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
कुमार ने बताया कि दर्ज 45 नए मामलों में 20 पुडुचेरी के, सात मामले कराइकल के और 18 माहे के हैं. उन्होंने बताया कि यनम में आज संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.65 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.45 प्रतिशत है. पुडुचेरी में इस समय 339 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 36,752 मरीज बीमारी को मात दे चुके हैं.
लद्दाख में 9,252 संक्रमितो में से 8,654 हुए ठीक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके साथ ही यहां अब तक कुल 9,252 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 124 लोगों की मौत हुई है. मार्च में शुरू हुई महामारी से लेह जिले में 81 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 लोगों की जान संक्रमण की वजह से कारगिल जिले में गई है.
अधिकारियों ने बताया कि 32 और कोविड-19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई. इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,654 हो गई है और संक्रमितों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है. लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 474 रह गई है जिनमें से 381 मरीज लेह के हैं जबकि 93 संक्रमित कारगिल के हैं.
यह भी पढ़ें-
IND Vs AUS: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, बनाया सबसे कम रन का रिकॉर्ड