Travel Guidelines: स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने विदेश से आने वाले यात्रियों (International Arrivals)  के लिए गुरुवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना (Coronavirus) के कम होते के मामले को देखते हुए सरकार (Government) ने भारत आने वाले लोगों के लिए 7 दिन के अनिवार्य क्वारनटीन (Quarantine) को खत्म कर दिया है.

नए दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे. सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, यात्रियों को आगमन के बाद 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी और अगर कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें खुद को आइसोलेट करना होगा. देशों के लिए 'एट-रिस्क' टैग भी हटा दिया गया है. 

इनके अलावा 82 देशों के यात्रियों को बोर्डिंग से 72 घंटे पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बजाय पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र अपलोड करने की अनुमति है. 82 देशों में वे शामिल हैं जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त टीकों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर समझौता है. इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1241 लोगों की मौत हुई है. 

1.50 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,67,882 मरीज ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 7,90,789 हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत है. 

ये भी पढ़ें- Javed Akhtar on Hijab Row: हिजाब विवाद पर बोले जावेद अख्तर- मैं बुर्का के पक्ष में नहीं, लेकिन लड़कियों को डराना क्या मर्दानगी है

UP Election: सहारनपुर में बोले PM Modi- यूपी को दंगामुक्त रखने वालों को वोट दें, सूबे के लिए BJP बहुत जरूरी