Gujarat Corona Case: गुजरात सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई पाबंदी को 4 फरवरी तक बढ़ा दिया है. इस दौरान राज्य के 9 महानगरों और दो शहरों के अलावा 19 और शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू रहेगा. फिलहाल होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी सेवा जारी रखने की अनुमति दी गई है.


मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 27 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू करने सहित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर के अलावा 27 शहरों में लगा रात्रि कर्फ्यू 4 फरवरी तक बढ़ाया गया है.


कोरोना संक्रमण के उच्च सकारात्मकता अनुपात वाले 19 शहरों में सुरेंद्रनगर, ध्रांगढ़रा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपोर (नवसारी), नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड, जनवरी में नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है. जहां रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.


टीवी एक्टर्स Shweta Tiwari के विवादित बयान पर होस्ट सलिल आचार्य ने दी सफाई, कहा- गलत ढंग से पेश किया जा रहा है वीडियो


फिलहाल गुजरात में कोरोना संक्रमण मामलों की बात की जाए तो यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है. जिसमें से 9 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं अभी तक कुल 10 हजार 300 से ज्यादा को मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं वर्तमान में 1 लाख 17 हजार 8 सौ से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के लिए लगाए जा रहे कोविड वैक्सीन का आंकड़ा 9 करोड़ 72 लाख 5 हजार को पार कर गई है.


UP Election 2022: बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा आरोप- सपा का झंडा लेकर आतंकवादी...