Coronavirus in Delhi: क्या दिल्ली में कोरोना की पीक आ चुका है या फिर टेस्ट कम कर आंकड़े घटाने का खेल खेला जा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली में कोरोना केस दो दिन से घट रहे हैं, हालांकि संक्रमण दल 30 फीसदी के आसपास बनी हुई है. कल शनिवार था इसलिए दिल्ली पर वीकएंड कर्फ्यू का साया था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली से जो आंकड़े सामने आए उसने देश को चौंका दिया. पढ़ें ये रिपोर्ट.


दिल्ली में लगातार दो दिन केस घटे हैं-



  • 13 जनवरी 28867 केस 1306 केस बढ़े

  • 14 जनवरी 24383 केस 4,484 केस घटे

  • 15 जनवरी 20718 केस 3665 केस घटे


यानी दो दिन में करीब 8 हजार केसों की कमी आई है. उस पर चौंकाने वाला दावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का. दावा है कि दिल्ली में कोराना का पीक गुजर गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा इसलिए किया क्योंकि केसों की संख्या घट रही है. बड़ा सवाल ये है कि क्या ये संख्या घट रही है या घटाई जा रही है, क्योंकि दिल्ली में कोरोना टेस्ट घटा दिए गए हैं.


किस दिन कितने टेस्ट हुए?



  • 13 जनवरी 98,832 टेस्ट हुए

  • 14 जनवरी 79,578 टेस्ट हुए

  • 15 जनवरी 67,624 टेस्ट हुए


ये लगातार तीसरा दिन था, जब टेस्ट में कमी की गई. इसससे पहले 12 जनवरी को करीब एक लाख टेस्ट किए गए थे. टेस्ट घटाने पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 30 फीसदी के आसपास बनी हुई है. पिछले चौबीस घंटों में 30 लोगों की मौत हुई. पांच दिनों में अब तक दिल्ली में 158 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.


दरअसल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने ये दावा इसलिए किया, क्योंकि पिछले 5-6 दिन में अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं. करीब 85 फीसदी बैड खाली पड़े हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्ट कम करने का जिम्मा टेस्टिंग की नई नीति पर डाल दिया है.


नई नीति में कहा गया है कि लक्षण दिखने के बाद ही टेस्ट किया जाए. ऐसे में तय था कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटेगा, लेकिन संक्रमण दर बता रही है कि दिल्ली में हालात अभी सुधरे नहीं है और इसलिए ये वक्त अभी सावधानी रखने का है.


यह भी पढ़ें-


देश में Corona Vaccination का एक साल पूरा, अब तक लगी 157 करोड़ डोज़, पूरी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य अब भी दूर


Weather Update: दिल्ली में आज भी रहेगी कड़ाके की सर्दी, कश्मीर में बर्फबारी की चेतावनी, उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप