मुंबई: कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट मुंबई में अब दोगुना होकर 61 दिन यानि दो महीने से ज़्यादा का हो गया है. साथ ही मुंबई का कोरोना का ग्रोथ रेट घटकर 1.14 फीसदी हो गया. बता दें कि कोरोना से मुंबई की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई थी लेकिन ये अब राहत की खबर है.

मुंबई महानगरपालिका और शहर में काम कर रहे कोविड वॉरियर की मेहनत का ही ये नतीजा है. शहर में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक नियंत्रण आ चुका है. लेकिन लड़ाई अब भी जारी है. सांताक्रूज-बांद्रा ईस्ट के ईस्ट डिवीजन में कोरोना का डबलिंग रेट सबसे ज़्यादा 126 दिनों का है.

मुंबई में कोरोना का डबलिगं रेट

22 मार्च- 3 दिन

15 अप्रैल- 5 दिन

12 मई- 10 दिन

2 जून-  20 दिन (3.64%)

16 जून- 30 दिन (2.43%)

24 जून- 41 दिन (1.72%)

10 जुलाई- 50 दिन (1.39%)

22 जुलाई- 60 दिन (1.14%)

मुंबई के चार डिवीजनों में 80 दिन से अधिक का डबलिंग रेट है. इसके अलावा पांच विभागों में 70 से अधिक, 4 विभागों में 60 से अधिक, 3 विभागों में 50 से अधिक दिन का डबलिंग रेट है. दो  विभागों में एक महीने का डबलिंग रेट है. लेकिन पुणे और ठाणे में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें.

बलिया जिला जेल में 228 कैदियों को कोरोना, यूपी में 60 हजार के पार संक्रमितों की संख्या