बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया की जिला जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या 228 हो गई है. शुक्रवार को जेल में तीन बंदी रक्षक और एक महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिला जेल के अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला जेल के सभी कैदियों और कर्मचारियों की कोविड-19 के लिए जांच प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई. उन्होंनें बताया कि इसमें तीन बंदी रक्षक और एक महिला कैदी सहित 228 कैदी इस महामारी से संक्रमित मिले हैं.


रसड़ा तहसील मुख्यालय पर बढ़ा लॉकडाउन
इस बीच रसड़ा तहसील मुख्यालय पर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. उप जिलाधिकारी मोती लाल यादव ने बताया कि 26 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय और आसपास के नगरीय क्षेत्र में 26 जुलाई तक ही लॉकडाउन घोषित किया गया है.


यूपी में 60 हजार के पार संक्रमितों की संख्या
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2667 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है. इसके अलावा 50 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1348 हो गई है. प्रदेश में अब कोरोना के 60,771 मरीज हैं.


ये भी पढ़ें:



Corona in UP: एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 2667 मामले, 50 मरीजों की मौत




 गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 94 नए मामले, होम आइसोलेशन की तैयारी पूरी