Corona Cases In India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 12,751 नए मामले सामने आए हैं और 16,412 लोग ठीक हुए. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 131807 हो गई है. एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को कोविड के 16167 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और  3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 


 देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15 फीसदी के करीब पहुंच गया है. आज के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में 1372 नए  मामले दर्ज किए गए. जबकि 1927 पेशेंट की रिकवरी हो चुकी और 6 मौतें दर्ज़ की गई है. दूसरी तरफ राजधानी में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों को कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 


 






एक्सपर्ट का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों का सबसे बड़ा कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है. अधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों को चालान जारी करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. 


नोएडा में कोरोना की स्थिति


औद्योगिक नगरी नोएडा में भी एक बार फिर कोरोना (Corona in Noida) संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. यहां एक बार कोविड तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों के पिछले दस दिनों के आंकड़े पर नजर डाले तो संख्या दोगुनी होकर 945 पहुंच गई है. नोएडा में सोमवार यानी 9 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान कोरोना के 190 नए मरीजों के मामले सामने आए थे. जिसमें 18  बच्चे भी शामिल हैं. वहीं रिकवर हुए मरीजों की संख्या 112 है. हालांकि, राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Farmer's Protest: पंजाब में गन्ने के भुगतान को लेकर धरने पर बैठे किसान, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी


Madhya Pradesh: उफान पर आई खरगोन में नदी, एसयूवी समेत 14 कारें पानी में बहीं