Corona Cases In Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,659 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,697 तक पहुंच गई है. राज्य में मंगलवार को 893 नए मरीज पाए गए थे, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 2,222 थी.


बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 64 हजार 408 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 1,659 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. राज्य में सर्वाधिक 1015 नए मरीज पटना जिले में मिले हैं जबकि गया जिले में 168 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद में 45, औरंगाबाद और रोहतास में 14-14, बेगूसराय में 32, भागलपुर में 16, भोजपुर में 12, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण, सारण और किशनगंज में 10-10, कटिहार में 11, मुंगेर और समस्तीपुर में 18-18, नालंदा में 38, वैशाली में 20, पश्चिम चंपारण में 15 और अन्य राज्य के 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


रिकवरी दर घटकर अब 97.84 प्रतिशत


राज्य के कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर घटकर अब 97.84 प्रतिशत रह गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 3,697 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 184 मरीज ठीक भी हुए हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने छह जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य में कई और पाबंदियां भी लगाई गई हैं.


राज्य के सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, मॉल, स्टेडियम और जिम को भी बंद रखने का आदेश दिया है। दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी, वहीं शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi's Rally Cancelled: बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से पीएम मोदी बोले- अपने सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं जिंदा लौट पाया


Omicron Threat: कोविड के होम आइसोलेशन और इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस