महाराष्ट्र: कोरोना के मरीजो की संख्या 05 लाख 60 हजार 126 तक पहुंच गई है. 12 जुलाई की रोज राज्य में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 5,48,313 तक थी. जो पिछले 24 घन्टे में 11,813 मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद आज 5,60,126 (18.82 प्रतिशत) तक हो गई है.


राज्य में एक्टिव मरीजों की अब-तक की कुल संख्या 1,49,798 हो गई है. वहीं अब-तक पूरे राज्य में 19,063 लोगों की हुई है. मौत जिनमें से आज मुंबई में 24 घन्टे के भीतर 48 मौते हुई है. और अब-तक मुंबई में कुल 6991 मौते हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 11,813 नए मामले सामने आये है. जिनमें से महज मुंबई में 24 घन्टे के भीतर 1200 नये मामले सामने आये है. आज कुल 413 मरीजों के मौत की जानकारी दी गई है. जिनमे से 288 मौते पिछले 48 घन्टे के दौरान हुई है.


वही 74 मौतें  ये पिछले सफ्ताह की है. और बाकी बचे 51 मौते एक सफ्ताह से अधिक पहले के है. ये 51 मोते 1- ठाणे जिला में 31, जलगांव में 04 , पुणे में 03 , नाशिक में 03 पालघर मे 03,  लातूर में 02 , उष्मानाबाद में 02,  रायगढ़ में 01, वाशिम में 01 और औरंगाबाद में 01 की मौत दर्ज है. मुंबई में आजतक कुल मरीजो की संख्या 1,27,556 तक पहुंच गई है. महज मुंबई में अब 19,314 मरीज एक्टिव बताये गये है. वही आज 9,115 मरीज ठीक होकर घर गए है. यानि कि अब ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या 3,90,958 तक पहुंच गई है.


आज तक पूरे राज्य में 29,76,090 लोगों के नमूने में से  5,60,126 (18.82प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल पुरे राज्य में तकरीबन 10,25,660 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया. वही पुरे राज्य में 36,450 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.


महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 69.8 प्रतिशत बताई गई है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में राज्य में मृत्य की दर-3.4 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें.


ऑनलाइन सुनवाई के दौरान सीनियर वकील राजीव धवन ‘धूम्रपान’ करते दिखे, जानें फिर क्या हुआ?


राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज- COVID 19 की यह ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे