Corona Cases In India: भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Pendemic) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10,972 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस (Active Cases) बढ़कर 83 हजार से ज्यादा (83,990 केस) हो गए हैं. इससे पहले यानी कल 22 जून को देशभर में कोरोना संक्रमण के 12249 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. 


वहीं दूसरी तरफ कोरोना केसेज में उछाल देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज अफसरों के साथ बैठक करेगें. इस मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लाने पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो बैठक में मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल होंगे


 






पिछले कुछ दिनों से फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले


पिछले कुछ दिनों से कोरोना केसेज (Corona Cases) की रिपोर्ट देखें तो संक्रमण के रफ्तार में बढ़ोतरी देखी गई है. कई एक्सपर्ट इसे चौथी लहर भी बता रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में मंगलवार को संक्रमितों में गिरावट देखी गई थी. हालांकि बुधवार को एक बार फिर उछाल आया और कुल 12,249 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 13 लोंगों की मौत भी हुई. वहीं अबतक देशभर में इस महामारी के कारण मरनेवालों की संख्या 5,24,941 हो गई है.


ये भी पढ़ें:


Presidential Election 2022: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी पर क्या कुछ कहा? जानिए पूरी खबर


Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आए नवीन पटनायक, कहा- 'ओडिशा की बेटी को पार्टी लाइन से हटकर करें वोट'