राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. मास्क पहनने समेत कई चीजों पर केजरीवाल सरकार की सख्ती और दिल्ली पुलिस की मुश्तैदी के बावजूद कोरोना वायरस बेकाबू होता दिख रहा है. रविवार को यहां पर कोरोना के 4 हजार 33 नए केस आए हैं जो 4 दिसंबर के बाद एक दिन में आने वाला यह सबसे ज्यादा केस है. इससे पहले 4 दिसंबर को 4 हजार 67 केस आए थे. इसके बाद अब राजधानी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6 लाख 76 हजार 414 हो गए हैं.


4,033 नए केस, 21 की मौत


इसके साथ ही, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. इसके बाद कुल कोरोना से राष्ट्रीय राजधानी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हजार 81 हो गई है. इससे पहले, 1 जनवरी को भी 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.


कुल आंकड़ा 6,76,414 हुआ

24 घन्टे में हुई 21 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 11,081 हुआ

1 जनवरी को भी 21 ही था मौत का आंकड़ा

संक्रमण दर हुई 4.64 फीसदी

(4 दिसम्बर के बाद से सबसे ज्यादा, 4 दिसम्बर को 4.78 फीसदी थी दर)

13,982 हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या

(15 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या, 15 दिसम्बर को थे 14,480 सक्रिय मरीज)

होम आइसोलेशन का आंकड़ा 7 हजार से ज्यादा, 7144 हुई संख्या

(16 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में थे 7745 मरीज)

2.06 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर

(16 दिसम्बर को 2.16 फीसदी थी सक्रिय मरीजों की दर)

रिकवरी दर घटकर 96.29 फीसदी हुई

(17 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे कम, 17 दिसम्बर को 96.35 फीसदी थी दर)

24 घन्टे में ठीक हुए 2677 मरीज, कुल आंकड़ा 6,51,351

24 घन्टे में हुए 86,899 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,49,07,756

(RTPCR टेस्ट 54,472 एंटीजन 32,427)

कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी

2917 हुई कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या