Corona Virus Case: कोरोना केस मिलने का सिलसिला भारत में भी जारी है. पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना संक्रमण के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमार को 2,876 लोगों ने मात भी दी है. इसके बाद अब रिकवरी रेट 4,25,36,253 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.71% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68% है. इसके अलावा इंडिया में सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 19,092  पर है. ओवरऑल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है. 


दिल्ली में थम नहीं रहे मामले


वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 2 दिनों से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,500 से ऊपर ही बना हुआ है है. शनिवार को यहां 1,520 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ऊपर है. यहां दो दिनों में करीब 30,000 टेस्ट किए गए. इन रिपोर्ट के आधार पर भी पॉजिटिविटी रेट 5 पर्सेंट से ऊपर बना हुआ है.


बूस्टर डोज के रूप में स्पूतनिक वी को मंजूरी


वहीं देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इस संबंध में अब स्पूतनिक वी वैक्सीन को लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने एक फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार, अब कोरोना के प्रिकॉशन डोज के तौर पर स्पूतनिक वी को भी लिया जा सकता है, लेकिन जो पहली वाली डोज ली गई थी, उसे ही तीसरी डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. यानी जिन लोगों ने स्पूतनिक की दो डोज ली हैं, उन्हें तीसरी डोज लगाई जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Commercial LPG Cylinder Price: मई के पहले दिन जेब पर चली कैंची, कमर्शियल LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, अब इतनी होगी नई कीमत


Human Rights Violations: 'ISI ने हमारे बच्चों को बर्बाद कर दिया, तब कहां थे मानवाधिकारों की दुहाई देने वाले'