नई दिल्ली: टीकाकरण अभियान के 64वें दिन यानी 20 मार्च को 25 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके की डोज दी गई. 20 मार्च को 25 लाख 40 हज़ार 449 वैक्सीन की खुराक दी गई, जिसमें से 22 लाख 83 हज़ार 157 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2 लाख 57 हज़ार 292 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई.


शनिवार 20 मार्च को 73 हज़ार 146 हेल्थकेयर और 1 लाख 26 हज़ार 705 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके की पहली खुराक दी गई. वहीं 73 हजार 71 हैल्थकेयर और 1 लाख 84 हज़ार 221 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. इनके अलावा 4 लाख 9 हज़ार 861 लाभार्थी जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित उन्हें और 60 साल से ज्यादा उम्र के 16 लाख 73 हज़ार 445 लाभार्थीयों कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.


भारत में अब तक 77 लाख 79 हज़ार 985 हेल्थकेयर और 80 लाख 84 हज़ार 311 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक और 48 लाख 77 हज़ार 356 हेल्थकेयर और 26 लाख 1 हज़ार 298 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है. इनके अलावा, 36 लाख 33 हज़ार 473 लाभार्थी हैं, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और 60 वर्ष से अधिक आयु के 1 करोड़ 76 लाख 27 हज़ार 418 लाभार्थीयों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.


पिछले 24 घंटो में 43 हज़ार 846 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1 करोड़ 15 लाख 99 हज़ार 130 हो गई है. जिसमें से 1 करोड़ 11 लाख 30 हज़ार 288 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 59 हज़ार 755 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है. वहीं भारत में अभी 3 लाख 9 हज़ार 87 एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. भारत मे कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.96% है जबकि मृत्यु दर 1.38%.


महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख पर कल तक फैसला ले लेंगे- शरद पवार