नई दिल्ली: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक और बयान इन दिनों चर्चा में है. इस बार गिरिराज सिंह के निशाने पर देश के मुसलमान रहे. गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस देश में सभी राम के वंशज हैं, कोई भी बाबर की औलाद नहीं है.
गिजिराज सिंह से आज जब उनके बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा, "मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि देश में सिर्फ राम के वंशज हैं. हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग हों लेकिन यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है. आज इंडोनेशिया जैसा देश मान रहा है कि उस के पूर्वज राम थे, तो फिर भारत क्यों नहीं?
साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी विरोधियों को पाकिस्तान जाने की बात कहकर भी गिरिराज ने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया था. अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि 2019 चुनाव से पहले बीजेपी फिर ध्रुवीकरण का माहौल तैयार कर रही है.