नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली के कांग्रेस को वंशवादी पार्टी करार दिए जाने पर पार्टी ने मंगलवार को उनपर निशाना साधते हुए सवाल किया है. कांग्रेस ने कहा है कि जेटली रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर हमले और अपने मंत्रालय से जुड़े दूसरे विषयों पर कोई पोस्ट या ब्लॉग क्यों नहीं लिखते हैं.


कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मीडिया से कहा, "वित्त मंत्री इस बात पर ब्लॉग क्यों नहीं लिखते कि रुपए की कीमत इतनी क्यों गिर रही है? वित्त मंत्री इस पर भी ब्लॉग क्यों नहीं लिखते कि आरबीआई की स्वायत्तता पर क्यों हमला किया जा रहा है? वित्त मंत्री इस बात पर ब्लॉग क्यों नहीं लिखते कि जब कच्चे तेल की कीमत नीचे आ रही है, फिर भी पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है?"


कांग्रेस नेता ने आगे पूछा, "वित्त मंत्री इस बात पर ब्लॉग क्यों नहीं लिखते कि देश में पिछले 53 महीनों से, जो निवेश है वो कम क्यों हो गया है? वित्त मंत्री इस बात पर ब्लॉग क्यों नहीं लिखते कि करंट अकाउंट डेफिसिट क्यों बढ़ता जा रहा है?" उन्होंने कहा, "दिक्कत ये है कि वित्त मंत्री हर उस चीज के बारे में बात करते हैं जो उनके मंत्रालय से संबंधित नहीं है और उसका कारण साफ है कि वित्त मंत्री जी के देखरेख में देश की जो अर्थव्यवस्था है, वो पूरी तरह से चरमरा गई है."


दरअसल, जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस को वंशवादी पार्टी करार देते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर मुकाबला आधे ज्ञान वाले परिवार के पुत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अपने माता-पिता के कारण पहचान बनाने वाले किसी व्यक्ति के बीच होता है तो बीजेपी उस चुनौती को खुश के रुप में स्वीकार करेगी.



सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि कांग्रेस जैसी वंशवादी पार्टी में प्रतिभा और मेधा का कोई स्थान नहीं होता है. परिवार के इर्द गिर्द की भीड़ कैडर होती है .



जेटली का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार के बारे में कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.