केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर कांग्रेस लगातार वोट चोरी का आरोप लगा रही है. वोट चोरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यात्रा भी निकाली, लेकिन उसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अब रविवार (14 दिसंबर, 2025) को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन कर रही है. इस आयोजन के जरिए कांग्रेस पार्टी की ओर से देश के कोने-कोने में वोट चोरी की आवाज को बुलंद करने की कोशिश की जाएगी.
राहुल गांधी और खरगे वोट चोरी की आवाज करेंगे बुलंद
कांग्रेस पार्टी की इस महारैली में कई राज्यों के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस महारैली में कांग्रेस पार्टी के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं. जिनके जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वोट चोरी की आवाज को बुलंद करेंगे.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने महारैली की तैयारियों का लिया जायजा
इस महारैली की तैयारी का जायजा लेने के लिए दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी रामलीला मैदान पहुंचे. उन्होंने रामलीला मैदान में होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चोरी की आवाज लगातार कांग्रेस उठाती रही है और इस महारैली के जरिए हम इस आवाज को और मजबूत करेंगे.
एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह महारैली कांग्रेस की है और इस महारैली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा होंगे. कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश से 5 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिए हैं.
उन्होंने कहा कि इस महारैली में इंडिया गठबंधन के किसी अन्य घटक दल को आमंत्रित नहीं किया गया है, क्योंकि यह महारैली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरा ट्रक हजारों फीट गहरी खाई में गिरा, 22 की मौत