नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर विरोधी लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने 6 जनवरी से आंदोलन करने का एलान किया है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता उनके साथ है.



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी को लेकर पर आज प्रेस कॉनफ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा, ‘’एक तरफ तो देश के नागरिक दो हजार से चार हजार रुपए निकालने के लिए 50 दिनों से धक्के खा रहे हैं और दूसरी तरफ काले धन को सफेद बनाने के लिए खेल किया जा रहा है.’’


कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरजेवाला ने कहा, ‘’अमित शाह के खाते में पांच करोड़ रुपए जमा हुए, उनके खाते की जांच क्यों नहीं की गई.’’ उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.


 


कांग्रेस ने कहा, ‘रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा. महनतकश खड़ा होगा लाईन में और बेइमान का कर्ज चुकाएगा’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘’मोदी जी आप चाय के लिए भी डिजिटल पेमेंट की बात करते हैं तो फिर आपके यूपी पार्टी ऑफिस में तीन करोड़ रुपए कैश में क्यों गया ?’’