Pawan Khera On PM Narendra Modi: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित बयान पर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को भले ही बीजेपी (BJP) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हो लेकिन इस पर राजनीति (Politics) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा है कि नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के मामले पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री चुप हैं. पन खेड़ा ने कहा कि सरकार देश की उठती आवाजों को दबाती रही और विदेश से जब घुड़की मिली तो कार्रवाई की.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता को फ्रिंज कह दिया, जबकि ईसी रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरे हैं. कल नुपूर और नवीन मुख्यधारा के नेता बनेगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज का फ्रिंज कल का नेता है. यहां तक कि गोली मारो का बयान देने वाला नेता आज का मंत्री है.  


जो काम काम पाकिस्तान नहीं कर पाया वो बीजेपी ने कर दिखाया


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत को अलग थलग करने का काम जो पाकिस्तान ने पिछले 70 सालों में नहीं कर पाया वो काम आपने आसानी से कर दिया. बीजेपी की गलती के लिए सरकार माफी मांगती घूम रही है. विदेश मंत्रालय का ऑफिस बीजेरी की प्रेस रिलीज भेज रहा है. देश को शर्मिंदा करने का काम किया गया. पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी सांपों को अपने बिलों में वापस भेजिए क्योंकि ये सांप आपको भी डसने वाले हैं.


ट्विटर के जरिए भी पवन खेड़ा ने किया पीएम मोदी पर हमला


दरअसल जब जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने जब पीएम मोदी (PM Modi) पर ट्विटर (Twitter) के जरिए तंज कसा तो इसमें एक और कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) शामिल हो गए और उन्होंने भी पीएम मोदी को घेरने के लिए कुछ कड़वे शब्द का इस्तेमाल किया. जून महीने की शुरुआत में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया था कि वेंडेटा के विश्वगुरु ने आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नोटिस के मुद्दे के साथ एक नया निचला स्तर पार किया. ये पूरी तरह से फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला है, जिसमें न तो मनी फ्लो है और न ही कोई लॉन्ड्रिंग. सत्य की जीत होगी. हम चुप नहीं बैठेंगे! इस ट्वीट पर जवाब देते हुए पवन खेड़ा पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि मुझे यहां स्पेलिंग की एक छोटी सी गलती (Spelling Mistake) नजर आ रही है. क्या यह विषगुरु नहीं होना चाहिए?


ये भी पढ़ें: Congress on PM Modi: विश्वगुरू या विषगुरू... जयराम रमेश के ट्वीट पर कांग्रेस के दूसरे नेता ने PM पर ऐसे किया प्रहार


ये भी पढ़ें: सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बताया नाग-नागिन, की ये मांग