Sonia Gandhi Total Asset: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने अपने हलफनामें में अपनी कुल संपत्ति 12.83 करोड़ रुपये घोषित की है. चुनावी हलफनामे के अनुसार इटली में अपने पिता की संपत्ति में सोनिया गांधी के भी 27 लाख रुपये के शेयर हैं. इनके अलावा उनके पास 88 किलो चांदी, 1,267 ग्राम सोना और जेवर हैं. सोनिया गांधी के पास नई दिल्ली के डेरा मंडी गांव में तीन बीघा कृषि की जमीन है. 

2019 में थी कितनी संपत्ति ?

हलफनामे में उन्होंने अपनी आय का स्रोत सांसद वेतन, रॉयल्टी आय, पूंजीगत लाभ के रूप में बताया. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 90,000 रुपया कैश है. 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार उस समय उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये थी. राज्यसभा चुनाव के हलफनामे में सोनिया गांधी ने बताया कि उन्होंने 1964 में सिएना के इस्टिटुटो सेंट टेरेसा से अंग्रेजी और फ्रेंच में तीन साल का कोर्स किया. साल 1965 में उन्होंने कैम्ब्रिज के लेनोक्स कुक स्कूल से अंग्रेजी में सर्टिफिकेट कोर्स किया.

सोनिया गांधी के पास नहीं है निजी कार

चुनावी हलफनामें के अनुसार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पास कोई निजी कार नहीं है. उन्होंने अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लोगों को पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "दिल्ली में उनका परिवार रायबरेली के लोगों के बिना अधूरा है. आजादी के बाद पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी को चुना और उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर दिल्ली भेजा. बाद में आपने मेरी सास इंदिरा गांधी को अपना प्रतिनिधि चुना. इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी हमारा यह रिश्ता प्यार और उत्साह की राह पर चलता रहा. 

सोनिया गांधी ने लिखा कि रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का उनका फैसला मुख्य रूप से उनकी उम्र और स्वास्थ्य के कारण था. सोनिया गांधी के नामांकन फॉर्म पर अब बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी अचल संपत्ति का पूरा खुलासा नहीं किया है. बीजेपी नेता योगेन्द्र सिंह तंवर ने रिटर्निंग ऑफिसर, इलेक्शन ऑफ स्टेट्स ऑफ स्टेट्स (राज्यसभा) को लिखा कि सोनिया गांधी ने इटली में अपनी संपत्ति के हिस्से का पूरा उल्लेख नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: 'अग्निवीर शहीद हो जाए तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा', राहुल गांधी किसान, मजदूर, सेना का जिक्र कर बिहार में क्या बोले?