Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल को अन्याय वाला कार्यकाल बताया. पार्टी ने कहा कि इसी के खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए न्याय की बात कर रहे हैं. 


कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसके कैफ्शन में लिखा, ''जब देश की पहलवान बेटियां मेडल लाईं तो पीएम मोदी ने उन्हें अपनी बेटी बताया, लेकिन जब इन्हीं बेटियों की न्याय की आवाज को रौंदा गया तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साध ली. पीएम मोदी अपने सांसद को बचाते रहे, जिस पर इन बेटियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसी अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी जी 'नारी न्याय' की बात कर रहे हैं, जो हम लेकर रहेंगे. सहो मत, डरो मत.''


इस वीडियों में बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य चेहरा रहे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया दिख रहे हैं.  इसमें विनेश फोगाट कह रहीं है कि हम अपने मान-सम्मान के लिए लड़ रहे हैं. वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि मैं कुश्ती त्याग रही हुं. 






राहुल गांधी लगातार साध रहे हैं निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा, ''हिंदुस्तान में पिछड़ा वर्ग 50 प्रतिशत, दलित 15 प्रतिशत और आदिवासी आठ प्रतिशत हैं. कुल आबादी का 73 प्रतिशत होने के बावजूद किसी भी सरकारी या अर्द्ध सरकारी नौकरी में इन वर्गों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है.''


उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में 90 आईएएस अधिकारी हैं जो सरकार चलाते हैं लेकिन उनमें दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का एक भी अधिकारी शामिल नहीं है. आप मनरेगा मजदूरों की सूची निकलवाइये उसमें आपका नाम होगा लेकिन ऊंचे पदों पर दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को जगह नहीं दी जा रही है. सरकार केवल इन वर्गों का ध्यान भटका रही है. ''


बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: SC में पलटी बाजी, अवैध 8 वोट हुए वेलिड, फिर होगी काउंटिंग, पढ़ें अब कैसे बदलेगा नंबर गेम