Congress on Inflation and Unemployment: कांग्रेस (Congress) और केंद्र की मोदी सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी (Inflation and Unemployment) जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह एक सशक्त विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े विषय को उठाती रहेगी. 


पार्टी महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और कुछ अन्य नेताओं ने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली से एक दिन पहले केंद्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है.  


बता दें कि, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों में जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक बार फिर हल्ला बोल करने जा रही है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता जनता से देश में बढ़ती महंगाई और मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही उन्हें बताएंगे कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ही देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.


बीजेपी उद्योगपति मित्रों को पहुंचा रही फायदा- कांग्रेस 


उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के पिछले आठ सालों के कार्यकाल को देखें तो यह सवाल उठता है कि क्या किसी तरह से कर में कटौती हुई, क्या जनता को किसी तरह की राहत दी गई? माकन ने दावा किया कि सिर्फ कॉरपोरेट कर में कटौती की गई ताकि सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा मिल सके. 


माकन ने कहा कि यह सरकार अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है. आज हम एक सशक्त विपक्ष बनकर जनता की आवाज उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और कई आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी (GST) के दायरे में लाए जाने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली करेगी


ये भी पढ़ें : 


Twitter War: युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे CM योगी, ट्विटर रेस में राहुल गांधी पीछे, दोनों नेताओं में इतने फॉलोअर्स का फर्क


Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पुरानी पेंशन बहाली के वादे पर सीएम जयराम ठाकुर का तंज, कहा- ये सिर्फ वोटर्स को लुभाने का पैंतरा