RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पंजाब को हराकर मंगलवार को ट्रॉफी जीती. आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न का आयोजन हुआ, लेकिन ये जश्न उस दौरान मातम में बदल गया जब भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है.

राहुल गांधी ने पोस्ट कर जताया दुख 

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार 4 जून को एक्स पर पोस्ट कर कहा, "RCB के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ दिल दहला देने वाली है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं दुख की इस घड़ी में बेंगलुरु के लोगों के साथ हूं." 

राहुल गांधी की अपनी ही सरकार को नसीहत 

राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक सरकार को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत प्रदान करनी चाहिए. यह त्रासदी एक दर्दनाक याद दिलाती है, कोई भी जश्न इंसान की जान के लायक नहीं है. सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए हर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जानी चाहिए और उसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए, जीवन हमेशा पहले आना चाहिए."

बीजेपी का आरोप- कांग्रेस की लापरवाही से गई लोगों की जान 

इस हादसे को लेकर कर्नाटक बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि जब पूरा देश और कर्नाटक आरसीबी की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के इतनी बड़ी रैली आयोजित करने की हड़बड़ी क्यों की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण ये त्रासदी हुई है. राज्य सरकार को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ के बाद अफरा-तफरी का माहौल, बेंगलुरु के दो बड़े मेट्रो स्टेशन बंद; जानें ताजा हालात