RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस का जीत का जश्न उस समय दुख में बदल गया जब बुधवार (04 जून, 2025) दोपहर चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से एक महिला और एक लड़के सहित 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. आईपीएल 2025 जीतने वाली आरसीबी टीम की विक्ट्री परेड से पहले फैंस भारी तादात में स्टेडियम पहुंचे थे.

तीन लोगों को बोवरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चार अन्य की मौत विट्टल माल्या रोड पर स्थित वैदेही मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में हुई. चश्मदीदों की अगर मानें तो भगदड़ तब मची जब सैकड़ों लोग कब्बन पार्क के पास एक गेट से स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोवरिंग अस्पताल पहुंचे.

जानें पूरी टाइमलाइन

. आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी की टीम दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर एचएएल एययरपोर्ट पर पहुंचती है.

. इसके बाद टीम बेंगलुरु के ताज होटल पहुंची. यहां से विधानसभा में टीम शाम करीब 4.30 पर पहुंची. यहां राज्य के सीएम और राज्यपाल ने टीम का स्वागत किया.

. इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ हो चुकी थी, जो करीब 4 बजे हुई.

. क्योंकि आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम को करीब 6 बजकर 10 मिनट पर पहुंची.

. इसके बाद शाम 6.30 पर कार्यक्रम खत्म हो गया और टीम निकल गई.

. अगर ये भगदड़ नहीं मचती तो विक्ट्री प्रोग्राम थोड़ा लंबा चलता लेकिन इसे बेहद कम समय का किया गया.

जब प्रशंसक स्टेडियम के अंदर घुसने लगे तो पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. प्रशंसकों ने स्टेडियम की दीवार पर चढ़ने की भी कोशिश की. दीवार पर चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया. यहां तक कि स्टेडियम की दीवारों पर लगे कटीले तारों को भी पार करते हुए फैंस देखे गए.

ये भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक आई भीड़ और हादसे में बदल गई RCB की विक्ट्री परेड, अब तक 7 की मौत