भुवनेश्वर: सोशल मीडिया पर तेजी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में राहुल गांधी सड़क पर गिरे कैमरामैन को उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राहुल गांधी एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कवरेज करने के लिए वहां गए पत्रकारों में से एक पत्रकार अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिसके बाद राहुल गांधी उस कैमरामैन को उठाने के लिए दौड़े. राहुल ने पत्रकार को हाथ पकड़कर जमीन से उठाया.
राहुल ने इस दौरान कैमरामैन से उसका हाल भी जाना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.