Mallikarjun Kharge reaction on Modi speech: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सभा में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने UPA सरकार को लेकर अनगिनत झूठी बातें कहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी के यूपीए सरकार पर लगाए आरोपों पर सवाल भी पूछे.


उन्होंने कहा, "संविधान को नहीं मानने वाले, जिन्होंने दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया आज वो लोग कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का ज्ञान दे रहे हैं." वह इधर-उधर के भाषणों को कांट-छांट कर भ्रम आप फैला रहें हैं और झूठ फैला रहें हैं.


मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछे सवाल
इस दौरान कांग्रेस नेता ने पूछा कि यूपीए के दौरान बेरोजगारी दर 2.2 फीसदी थी, आपके दौरान 45 सालों में सबसे ज़्यादा क्यों है? यूपीए के 10 सालों में दौरान विकास दर औसतम 8.13% रही, आपके दौरान केवल 5.6% क्यों है? वर्ल्ड बैंक की मानें तो 2011 में ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई."


डिजिटल इंडिया की बुनियाद यूपीए ने रखी
उन्होंने बताया कि जिस डिजिटल इंडिया की तरक्की भारत ने की है, उसकी बुनियाद यूपीए ने आधार, डीबीटी बैंक अकाउंट के तहत कर दी थी. 65 करोड़ आधार हम 2014 तक दे चुके थे. DBT-PAHAL से सब्सिडी का काम शुरू हो गया था. स्वाभिमान योजना के तहत हम गरीबों के 33 करोड़ बैंक खाते भी खोल चुके थे.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी  PSUs के बारे में कुछ बोले. हम याद दिला दें कि आपकी 'बेचो और लूटो' की नीति ने अप्रैल 2022 तक 147 PSUs को पूरा/आधा/या कुछ प्राइवेट कर दिया है.


70 फीसदी शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट पर 
सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं और उसमें एससी, एसटी, ओबीसी के पद सबसे ज़्यादा खाली हैं. अकेले रेलवे, स्टील, नागर विमानन, रक्षा (बिना सैनिकों के) और पेट्रोलियम मंत्राललय में करीब 3 लाख पद खाली हैं. एकलव्य स्कूलों की बात आपने की पर ये नहीं बताया कि उनमें 70 फीसदी शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट पर ही हैं. 


'आपने केवल कांग्रेस को कोसा'
यह दिल दुखाने वाली बात है कि पिछले 10 साल में हमारे निर्यात और आयात के बीच का अंतर तीन गुना बढ़ गया  है और इस तथ्य को जानते हुए भी सरकार इसे समस्या के रूप में स्वीकार नहीं करती और सुधार नहीं करती. मोदी जी आपने अपने दोनों सदनों के भाषण में केवल कांग्रेस को कोसा.


झूठ फैलाना मोदी की गारंटी
10 सालों से शासन में होने के बावजूद अपने बारे में बात करने के बजाय सिर्फ़ कांग्रेस की आलोचना करते हैं.  आज भी उन्होंने  महंगाई, रोजगार, आर्थिक  समानता की कोई बात नहीं की ?  असल में सरकार के पास कोई डेटा नहीं है. एनडीए का मतलब ही No Data Available सरकार हैं. अभी तक सेंसस नहीं हुआ, आर्थिक सर्वे नहीं हुआ, रोजगार डेटा नहीं, स्वास्थ्य सर्वे नहीं है. सरकार सारे आंकड़े छिपा कर झूठ फैलाती है. झूठ फैलाना ही 'मोदी की गारंटी' है !


यह भी पढ़ें- यूपी की वो 18 सीटें, जहां बीजेपी देने वाली है शॉक, जानें कैसे अखिलेश समेत 'I.N.D.I.A.' को हो सकती है मुश्किल