Shashi Tharoor Selfi With Kerala CM: कांग्रेस से नाराजगी की अटकलों के बीच सांसद शशि थरूर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ सेल्फी शेयर की. कुछ दिनों पहले ही तिरुवनंतपुरम सांसद ने लेफ्ट सरकार की तारीफ की थी, जिसके बाद केरल कांग्रेस के नेताओं ने उनकी आलोचना की और फिर पार्टी आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
केरल के राज्यपाल की ओर से डिनर का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में सीएम विजयन और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के साथ फोटो शेयर कर शशि थरूर ने लिखा, 'यह इशारा हमारे राजनीतिक मतभेदों से अलग, राज्य के विकास के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों के लिए अच्छा संकेत है.'
राज्यपाल ने सांसदों के लिए आयोजित किया था डिनर
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर तीन फोटो शेयर कीं, जिनमें सीएम विजयन और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के साथ सेल्फी भी शामिल हैं. ये फोटो राज्यपाल द्वारा दिल्ली में आयोजित डिनर के दौरान ली गई थीं. केरल हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के सांसद केरल के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे.
थरूर ने डिनर के लिए राज्यपाल को दिया धन्यवाद
शशि थरूर ने डिनर की मेजबानी करने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर द्वारा मंगलवार को सभी केरल के सांसदों को राज्य के सामने आनी समस्याओं और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर चर्चा के लिए डिनर पर आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत आभार.'
शशि थरूर की पोस्ट टाइमिंग पर सवाल
शशि थरूर के इस पोस्ट की टाइमिंग इसलिए इंपोर्टेंट है क्योंकि हाल ही में उन्होंने केरल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लेफ्ट सरकार की तारीफ की थी. इसके लिए उन्होंने एक आर्टिकल भी लिखा था, जिसकी वजह से कांग्रेस के अंदर उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ा था, जबकि सीपीआईएम ने इसका स्वागत किया था.
शशि थरूर के आर्टिकल पर हुआ था बवाल
यहां तक कि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी सार्वजनिक रूप से थरूर के लेख के आधार पर सवाल उठाया और बाद में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी उनसे बातचीत की थी. इस मामले को संभालने के लिए खुद राहुल गांधी ने शशि थरूर को दिल्ली बुलाया था और उनसे बात की थी. बाद में कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि उनका आर्टिकल राज्य की आर्थिक स्थिति का आकलन करने का प्रयास नहीं था.
यह भी पढ़ें- बीजेपी में जाने की अटकलें, कितनी सीटों पर असर रखते हैं शशि थरूर? अगर छोड़ा 'हाथ' तो कितनी कमजोर होगी कांग्रेस