नई दिल्ली: राजनीतिक फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किये जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ताओं से कहा है कि वह फिल्म पर बयान न दें. पार्टी के इस फरमान से पहले कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी प्रोपगेंडा में मास्टर है. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने पूछा कि क्या इससे पहले बीजेपी ने किसी फिल्म को प्रमोट किया है?
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यह बीजेपी का खेल है. पांच साल खत्म होने वाला है और उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए ध्यान भटकाने के लिए पार्टी यह हथकंडा अपना रही है.
यही नहीं यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत टाम्बे ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे रिलीज से पहले दिखाने को कहा है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं. जब फिल्म को लेकर आज मनमोहन सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया.
ट्रेलर में कई डायलॉग ऐसे हैं. जिससे कांग्रेस को आपत्ति है, जो पार्टी के विरोध में दिखता है. फिल्म के डायलॉग्स:- - मुझे तो डॉक्टर साहब भीष्म पितामह जैसे लगते हैं जिनमें कोई बुराई नहीं है पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम लगते हैं. - महाभारत में दो फैमिली थी इंडिया में तो एक ही है. - सौ करोड़ की आबादी वाले देश को ये गिने चुने लोग चलाते हैं. ये देश की कहानी लिखते हैं. - मैं पीएम के लिए काम करता हूं पार्टी के लिए नहीं. - न्यूक्लियर डील की लड़ाई तो हमारे लिए पानीपत की लड़ाई से भी मुश्किल थी. - दिल्ली दरबार में एक ही तो चर्चा थी, कि डॉक्टर साहब को पार्टी से हटाएंगे और कब पार्टी राहुल जी का अभिषेक करेंगी. - आप कश्मीर का हल निकालेंगे तो आने वाले प्राइम मिनिस्टर क्या करेंगे.
Controversy: मनमोहन सिंह को बताया भीष्म पितामह, फिल्म के ट्रेलर को लेकर शुरू हुआ विवाद
बीजेपी ने ट्रेलर ट्वीट किया- बीजेपी ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर ट्वीट करते हुए कल लिखा, ''इस ट्रेलर की कहानी बताती है कि कैसे एक परिवार ने दस सालों तक देश को बंधक बनाकर रखा. क्या डॉ मनमोहन सिंह सिर्फ इसलिए तब तक पीएम की कुर्सी पर बैठे थे, जब तक उनका राजनीतिक उतराधिकारी तैयार न हो जाए? देखें इनसाइडर्स अकाउंट पर आधारित द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर, जो 11 जनवरी को रिलीज हो रही है.''
फिल्म मनमोहन सिंह की भूमिका में अनुपम खेर हैं. मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद हैं. अनुपम खेर भी कई मुद्दों पर मोदी सरकार के पक्ष में बयान दे चुके हैं. फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है.
अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं. अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.